चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल की आरपीएफ टीम ने अप्रैल से जून तक आपराधिक घटनाओं को रोकने में सफलता हासिल की है. आरपीएफ की मौजूदगी से यात्रियों में सुरक्षा के भाव उत्पन्न हो रहे हैं. रेलवे सुरक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गांजा व ड्रग्स की बरामदगी के तहत 7 मामलों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनलोगों से 100.7 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसकी अनुमानित राशि 10 लाख 7 हजार रुपये है. सीएंडटी उत्पाद व देशी शराब की बरामदगी के 4 मामलों में 4 आरोपियों को 71 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसकी कीमत 14 हजार 200 रुपये है.
ट्रेनों में 68 यात्रियों का छूटा सामान, आरपीएफ ने लौटाया
ट्रेनों में छूटे सामानों को आरपीएफ ने यात्रियों को सुरक्षित लौटाने में तत्परता दिखायी है. तीन माह में कुल 68 यात्रियों के सामान ट्रेनों में छूट गये थे. इसे आरपीएफ ने ट्रेनों से ढूंढकर यात्रियों को सुरक्षित लौटाया है. इन वस्तुओं की कीमत 18 लाख 19 हजार 236 रुपये बतायी जा रही है.बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेचने पर 394 लोगों पर कार्रवाई
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों व प्लेटफार्म पर अवैध वेंडिंग पर रोक लगाने के लिये (ऑपरेशन दूसरा) अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आरपीएफ द्वारा अवैध वेंडिंग को हटाकर यात्रियों के लिये सुरक्षित व बेहतर वातावरण तैयार करने का प्रयास हो रहा है. इस अभियान के तहत आरपीएफ ने अप्रैल से जून तक अनाधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेचने वाले 394 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 1 लाख 12 हजार 500 रुपये दंड वसूले गये.
60 खोये बच्चों को आरपीएफ ने उनके घरों तक पहुंचाया
आरपीएफ ने खोये हुये व संकट ग्रस्त 33 नाबालिग बच्चे व 27 बच्चियों को उनके परिवारों से मिलाया. तीन माह में ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते अभियान के तहत कुल 60 बच्चों को ढूंढा गया, जो ट्रेनों व स्टेशनों में भटक कर आ गये थे. ऐसे बच्चों को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण संगठनों के साथ मिलकर उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं. इन कार्यों के लिये चक्रधरपुर रेल मंडल की आरपीएफ टीम की काफी सराहना हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

