11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : दीवार से दबे अधेड़ की मौत, जान जोखिम में डाल शव लेकर नदी पार किया

चिरिया ओपी क्षेत्र के लाडो गांव की घटना, प्रशासन को शव तक पहुंचने में करनी पड़ी मशक्कत, उफनती कोयना नदी बनी रेस्क्यू में बाधा

मनोहरपुर/चिरिया. मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया ओपी अंतर्गत लाडो गांव के लिमतूर टोला में गुरुवार रात मिट्टी की दीवार गिरने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 54 वर्षीय गोसा जोंकों के रूप में हुई है. घटना के वक्त वह घर में अकेला था और दीवार ढहने से दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

सुबह खेत जाते समय हुआ खुलासा:

घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब मिली जब आसपास के ग्रामीण खेत और पशु खोलने के लिए निकले. करीब 7 बजे लोगों ने देखा कि गोसा जोंकों के कच्चे घर की दो दीवारें अंदर की ओर गिरी हुई हैं. काफी आवाज देने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो संदेह के आधार पर लोग अंदर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि गोसा मिट्टी के मलबे में दबा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी. चेहरा-कमर कुचला,

बैठी अवस्था में दबा मिला शव:

स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद मलबा हटाया. मृतक का चेहरा और सिर बुरी तरह कुचले हुए थे और उसका एक पैर मुड़ा हुआ था. शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह दीवार गिरने का आभास होते ही बैठ गया था, लेकिन उससे पहले ही मिट्टी की दीवार उस पर गिर गयी.

परिवार से अलग झोपड़ी में रहता था :

मृतक अपने परिवार से अलग एक झोपड़ी में अकेले रहता था और लकड़ी बेचकर गुजर-बसर करता था. उसके तीन बेटे और दो बेटियां हैं. सभी बेटों की शादी हो चुकी है और वे गांव में ही अलग-अलग घरों में रहते हैं. बेटियों की शादी क्रमशः सलाई और वन ग्राम गंपू में हुई है.

प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन नदी बनी बाधा:

घटना की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी लाडो गांव पहुंचे. हालांकि कोयना नदी के उफान के कारण वे मृतक के घर तक नहीं पहुंच पाये. ग्रामीणों और परिजनों ने ही जान जोखिम में डालकर शव को खटिया पर रखकर कंधे भर पानी पार कर मुख्य सड़क तक लाया. मुख्य सड़क पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को राशन किट व आर्थिक सहायता भी प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel