23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : भोजन के पूर्व और शौच के बाद हाथ धोने का लिया संकल्प

सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया.

चाईबासा.

सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हाथ धोने का तरीका बताया. साफ हाथ से भोजन करने का लाभ बताया. विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि भोजन से पूर्व और शौच के बाद अच्छे से हाथ धोना है. मौके पर प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम, सुशील कुमार सरदार, गंगाराम लागुरी, कल्पना गोराई, एलिस बेक, कुंती बोदरा, सुकांति गोप आइसीटी इंस्ट्रक्टर अंजिता सिंकू व बाल सांसद मोहन कालुंडिया, रानी कुंटिया, फूलमती देवगम, मनीषा लोहार, पिंकी कालुंडिया, रामचंद्र गोप व डेबाय तुबिड आदि उपस्थित रहे.

हाथ धोना बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी : रेणुबाला

चाईबासा.

गांधी टोला स्थित लिटिल रेनबो प्ले स्कूल में ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. ्कूल की निर्देशिका रेणु बाला गुप्ता ने बताया कि हाथ धोना हमारे स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने बच्चों को समझाया कि नियमित हाथ धोने से संक्रमण और बीमारियों से बचाव होता है. मोके पर प्रचार्या नीमा गुप्ता, मोनी, मोनिका, निशा, प्रिया व प्राची उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel