चक्रधरपुर. चक्रधरपुर श्मशान घाट में लाइट की अव्यवस्था को लेकर प्रभात खबर में छपी खबर के बाद बड़ा असर हुआ है. चक्रधरपुर नगर परिषद ने मामले को संज्ञान में लेते हुए श्मशान घाट की लाइटों की मरम्मत मंगलवार से शुरू कर दी है. इसे लेकर श्मशान घाट की टूटी वायरिंग की मरम्मत की जा रही है. श्मशान घाट में जगह-जगह नयी लाइट लगायी जा रही है. मंगलवार को इस खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. आखिरकार खबर के बाद चक्रधरपुर नगर परिषद के अधिकारियों की नींद खुली. काम के दौरान देखा गया कि श्मशान घाट के सामने लगायी गयी हाइमास्ट लाइट गायब है, सिर्फ खंभा मौजूद है. यह लाइट पांच साल पहले लाखों की लागत से लगायी गयी थी. इस संबंध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभिषेक राहुल ने बताया कि श्मशान घाट में लगायी गयी हाइमास्ट लाइट को उतारकर एक सप्ताह पहले बनाने के लिए भेजा गया है. जल्द ही लगा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

