22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के पहले सेमेस्टर में रिकॉर्ड 21,802 आवेदन

टाटा कॉलेज के लिए सबसे अधिक 2821 आवेदन, 5 जुलाई को निकलेगी पहली कटऑफ लिस्ट

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों में नयी शिक्षा नीति के तहत संचालित किये जाने वाले स्नातक फोर ईयर अंडर ग्रेजुएट कोर्स में नामांकन की तैयारी कर ली गयी है. इस संबंध में छात्र कल्याण संकाय द्वारा पूर्व में ही प्राचार्याें की बैठक में सत्र 2025-29 में प्रथम सेमेस्टर में नामांकन किया जाना है. सभी 31 कॉलेजों में नामांकन कमेटी बनायी गयी है. साथ ही नामांकन के दौरान विद्यार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए सभी कॉलेजाें में हेल्पडेस्क बनाने को कहा गया है. नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत 31 अंगीभूत सहित एफिलिएटेड कॉलेजों में 21802 विद्यार्थियाें ने आवेदन किया है. 24 जुलाई से कक्षाएं शुरू किए जाने की अधिसूचना पूर्व में डीएसडब्लू कार्यालय द्वारा जारी की जा चुकी है.

टाटा कॉलेज में 2821 विद्यार्थियों ने नामांकन फॉर्म भरा

सबसे अधिक आवेदन टाटा कॉलेज चाईबासा के लिए हुआ है. यहां 2821 विद्यार्थियों ने नामांकन फॉर्म भरे हैं. सबसे कम आवेदन चाकुलिया के एकेजे कॉलेज के लिए सिर्फ 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज में कोई भी आवेदन नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा जानकारी दी गयी है कि 5 जुलाई को नामांकन की पहली सूची जारी होगी. इस आधार पर विद्यार्थी कॉलेजों में नामांकन कराना शुरू करेंगे. उसके बाद सीटों की स्थिति को देखते हुए दूसरी सूची जारी की जाएगी. इसकी तिथि अभी नहीं जारी की गयी है.

पंजीकरण 23 जुलाई तक

एफवाइयूजी कोर्स 2025-29 में प्रथम सेमेस्टर में नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों को 30 जून से लेकर 23 जुलाई तक पंजीकरण कराने के लिए समय दिया गया है. कॉलेजों द्वारा पंजीकरण के लिए प्राप्त किए गए डाक्यूमेंट्स को डीएसडब्लू के कार्यालय में 26 जुलाई तक लिया जाएगा.

किन कॉलेजों में कितने आवेदन आये

कॉलेज

आवेदन

वीर अर्जुन सिंह कॉलेज, सोनुआ 40ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, जमशेदपुर 1822

टाटा कॉलेज चाईबासा 2821संत अगस्तीन कॉलेज, मनोहरपुर 276

एसपीकेएम डिग्री कॉलेज , चाकुलिया 61एसबी कॉलेज,चांडिल 1869

रंभा कॉलेज, गितिलता 35पटमदा डिग्री कॉलेज, पटमदा 424

नोवामुंडी कॉलेज, नोवामुंडी 202मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज ,जमशेदपुर 20

मॉडल महाविद्यालय, खरसावां 59एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज 0

महिला महाविद्यालय, सरायकेला-खरसावां 81महिला कॉलेज, चाईबासा 1124

एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर 2058करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर 686

केएस कॉलेज, सरायकेला 1263जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज 637

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज 1458जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर 1799

जेकेएस कॉलेज, मानगो,जमशेदपुर 162जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स 323

घाटशिला कॉलेज, घाटशिला 2147जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा 364

डिग्री कॉलेज मनोहरपुर 56डिग्री कॉलेज मझगांव, कुमारडुंगी 203

डिग्री कॉलेज, खरसावां 16डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर 257

बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा 844बीडीएसएल कॉलेज, घाटशिला 91

एजेके कॉलेज, चाकुलिया 06एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर 598

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel