जैंतगढ़.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैंतगढ़ व आसपास के क्षेत्र में लगातार बारिश से बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बुधवार को जैंतगढ़ व चंपुआ की आधी से अधिक दुकानें बंद रहीं. मंगलवार रात भर रिमझिम बारिश के बाद बुधवार अहले सुबह से नॉन स्टॉप बारिश होती रही. बुधवार रात भर मूसलाधार बारिश होती रही. गुरुवार को आधे बेला तक रिमझिम बारिश होती रही. दोपहर से देर शाम तक कभी बूंदाबांदी, तो कभी रिमझिम बारिश होती रही. विगत पांच दिनों से लगातार हो रही चक्रवातीय वर्षा के कारण कारोबार चित हो गया है. सप्ताह भर से विभिन्न स्थानों में साप्ताहिक हाट नहीं लग रही है. व्यापारियों का बजट पूरी तरह चरमरा गया है. गुरुवार का साप्ताहिक बाजार प्रभावित रहा. बाजार पूरी तरह पस्त हो चुका है. दुकानदारों ने बताया, अक्सर छोटे और मझौले व्यापारी अगस्त-सितंबर की मंदी में अपनी पूंजी खा जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है. चारों ओर जल साम्राज्य कायम है. सड़कों के ऊपर पानी तैर रहा है. खेत-खलिहान, घर-आंगन सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. अतिवृष्टि के कारण अब खेती को नुकसान होने लगा है. धान के पौधों में अपेक्षिक विकास नहीं हो पा रहा है. पौधों में कीड़े लगना भी शुरू हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

