मनोहरपुर.
मनोहरपुर-आनंदपुर प्रखंड में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मनोहरपुर के संत नरसिंह आश्रम, राम मंदिर, देवी मंदिर, शिव मंदिर, लाइनपार समेत पूजा स्थलों में जन्माष्टमी मनाया गया. नरसिंह आश्रम में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान छोटे बच्चों के बीच राधा-कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. रविवार को दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में टाटा से आयी भजन टीम ने एक से एक भजन प्रस्तुत की. देर रात विधि विधान से श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की. मौके पर दीपक यादव,आशीष राय, सौरभ पाठक,राहुल यादव,अमन गुप्ता, शरद हरलालका, आकाश गुप्ता आदि मौजूद थे.राहुल एंड ग्रुप ने विजेता बना
नरसिंह आश्रम में कमेटी द्वारा दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें दो टीमों ने हिस्सा लिया. जहां राहुल एंड ग्रुप ने टॉस जीत कर पहले ही प्रयास में हांडी फोड़ कर विजेता बना. वहीं दूसरी टीम हर्षित एंड ग्रुप ने भी पहले ही प्रयास में हांडी फोड़कर उपविजेता बना. विजेता व उप विजेता टीम को आश्रम कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

