आनंदपुर. आनंदपुर की साप्ताहिक हाट में बना सामुदायिक शौचालय देखरेख के अभाव में बेकार पड़ा है. शौचालय इतना गंदा है कि अंदर जाना मुश्किल है. साप्ताहिक हाट आने वाले ग्रामीण बाहर शौच जाने को मजबूर हैं. खुले में शौच से मुक्ति के लिए साल 2016 में शौचालय का उद्घाटन किया गया था. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से बने शौचालय में महिला और पुरुष दोनों के लिए शौचालय का निर्माण हुआ था. शौचालय के नजदीक मोटर हाउस भी बनाया गया था. शौचालय से सााप्ताहिक हाट आने वाले ग्रामीणों को सुविधा होती थी. कुछ दिनों बाद असामाजिक तत्वों ने मोटर हाउस से शौचालय की टंकी तक लगाये गये पाइप को तोड़ दिया, इस कारण टंकी तक पानी सप्लाई बंद हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

