चाईबासा. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की. प्राकृतिक आपदा से क्षति की अंचलवार समीक्षा की. बताया गया कि जिले में प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को मुआवजा से संबंधित 253 मामले लंबित हैं. उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों को लंबित मामलों की जांच कर 15 अक्तूबर तक संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जिला राजस्व शाखा को भेजने का निर्देश दिया. अपर उपायुक्त को मुआवजा राशि भुगतान सुनिश्चित करने को कहा.
सड़क दुर्घटना में मौत के आश्रितों को मुआवजा दें :
उपायुक्त ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटना में मौत की सूची थानों में दर्ज एफआइआर के आधार पर तैयार करें. जिन परिवारों को मुआवजा भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक व सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

