Chaibasa News : स्कूटी समेत नदी में गिरा किशोर एक सप्ताह बाद शव बरामद हुआ

स्कूटी चला रहे किशोर की भाभी का भाई दुर्घटना में हुआ था घायल
चाईबासा. तांतनगर ओपी की तोरलो नदी से गुरुवार की सुबह एक किशोर का शव बरामद किया गया. शव की पहचान मुफ्फसिल थाना के घाघरी गांव निवासी दिलीप साहु के बेटे प्रताप साहु (15) के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि 24 दिसंबर को प्रताप साहु अपनी भाभी के बड़े भाई बुधन गोप के साथ स्कूटी से मंझारी के बांकीमारा गांव गया था. वहां से दोनों स्कूटी से शाम को घाघरी गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में ताेरलो नदी स्थित पुलिया के नीचे स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर गये. इससे प्रताप साहु पानी में डूब गया. बुधन गोप पानी के बाहर गिरा था. लोगों ने बुधन गोप को गिरा देखकर पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलने पर घायल बुधन गोप को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. पुलिस स्कूटी को जब्त कर थाना ले गयी. उस समय पुलिस को प्रताप साहु के बारे में जानकारी नहीं मिली. बुधन गोप के बेहोश रहने के कारण प्रताप साहु के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. एक सप्ताह बाद एक जनवरी की सुबह लोगों ने नदी में शव को देखा.
सरायकेला : ट्रक और ट्रेलर में टक्कर, चालक घायल
सरायकेला. सरायकेला-राजनगर मार्ग पर तितिरबिला के समीप ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना में ट्रक चालक सिंटू कुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल चालक को सदर अस्पताल सरायकेला लाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम के लिए रेफर कर दिया. घटना गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक सिंटू कुमार बिहार के जमुई जिला का निवासी है. गुरुवार को वह दुर्गापुर से ट्रक लेकर चाईबासा रुंगटा कंपनी जा रहा था. सुबह में काफी कुहासा होने के कारण तितिरबिला के समीप सामने से आ रहे ट्रेलर के साथ ट्रक की टक्कर हो गयी. घटना में ट्रक चालक का पैर टूट गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




