18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कुलियों को विश्राम कक्ष और टीटीइ को रनिंग रूम जैसी सुविधाएं मिलेंगी

पीएम गतिशक्ति व अमृत भारत योजना के तहत चक्रधरपुर स्टेशन का बड़ा बदलाव हो रहा है. स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर चले रहे विकास कार्यों का मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने बुधवार को निरीक्षण किया.

चक्रधरपुर.

पीएम गतिशक्ति व अमृत भारत योजना के तहत चक्रधरपुर स्टेशन का बड़ा बदलाव हो रहा है. स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर चले रहे विकास कार्यों का मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने बुधवार को निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने विभिन्न सुविधाओं, प्रगति व टिकट बुकिंग काउंटर का जायजा लिया. इस दौरान डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्लेटफाॅर्म निर्माण कार्यों के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने प्लेटफाॅर्म पर कबाड़ के रूप में पड़े आरओ वेडिंग मशीन को हटाने, स्टेशन प्रवेश एवं सेवाओं को व्यवस्थित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिया. इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी व रेलवे के इंजीनियर मौजूद थे.

टीटीइ प्रतीक्षालय भवन विकसित होगा

रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या-एक पर स्थित टीटीइ विश्राम कक्ष व भवन विकसित होगा. साथ ही टीटीइ की रनिंग रूम की तरह सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. वहीं, प्लेटफाॅर्म पर बंद पड़ी मिठाई की दुकानों के कमरों में बिजली व पानी की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इनमें से एक कमरा कुलियों को विश्राम करने के लिए देने की रेलवे ने योजना बनायी है. इसके लिए डीआरएम ने रेल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

चक्रधरपुर.

पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी एवं भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने 18029/18030 लोकमान्य तिलक शालीमार एक्सप्रेस तथा कांटा माझी रेलगाड़ी का गोइलकेरा स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक को एक मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ विभिन्न स्टेशनों पर रेलगाड़ियों के ठहराव को लेकर विस्तृत चर्चा भी की गयी. मंडल रेल प्रबंधक ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया कि उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव के लिए आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी. मांग पत्र में उल्लेख किया गया कि 18029/18030 लोकमान्य तिलक शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव कोरोना काल से सोनुवा स्टेशन पर बंद है. यह गाड़ी जनहित को ध्यान में रखते हुए पुनः सोनुवा में रोकी जानी चाहिए. इसी तरह, गोइलकेरा स्टेशन पर कांटा माझी रेलगाड़ी के ठहराव की भी मांग की गयी, ताकि स्थानीय यात्रियों को इसका लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel