13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आपसी विवाद में ग्रामीण मुंडा की पड़ोसियों ने कर दी थी हत्या

28 जनवरी को झरझरा बाजार से लौटने में अपराधियों ने गला रेतकर मार डाला था

चक्रधरपुर. 28 जनवरी को टोकलो थाना क्षेत्र के कामेगड़ा गांव के ग्रामीण मुंडा विक्रम हेंब्रम को झरझरा बाजार से लौटने के दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस संदर्भ में टोकलो थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 03/2025, 28 जनवरी 2025 धारा- 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था. 01 सितंबर को वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचना मिली कि झरझरा- कामेगड़ा में इस कांड के आरोपी रह रहे हैं. इसके बादग टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव के नेतृत्व में छापामारी टीम ने झरझरा- कामेगड़ा में छापामारी की. छापेमारी के दौरान कामेगड़ा गांव निवासी लांडु हेंब्रम व सीताराम हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आपसी विवाद में दोनों ने ग्रामीण मुंडा की हत्या की है. दोनों ग्रामीण मुंडा के पड़ोसी हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव, अरुण कुमार, अशोक राय, सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार, महेश कुजूर, सैट-58 एवं सैप-02 के सशस्त्र जवान शामिल थे.

नाबालिग को भगाने के आरोप में मंझारी के दो युवक गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में मंझारी थाना पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपियों में मंझारी थाना क्षेत्र के चिमीसाई निवासी मंगल सिरका और चंद्रमोहन सिरका शामिल हैं. इस संबंध में नाबालिग लड़की के पिता ने 1 सितंबर, 2025 को दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दोनों बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से कहीं ले गये हैं. उनकी बेटी अपनी बुआ के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. 27 अगस्त 2025 को बेटी अपने गांव आयी थी. दूसरे दिन सुबह बुआ के घर चली गयी. उसी दिन शाम से बेटी लापता है. मेरी बहन की बेटी ने बताया कि चिमीसाई गांव के मंगल सिरका और चंद्रमोहन सिरका से दीदी को बात करते देखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel