23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : समृद्धि बेस्ट अटेंडेंस व परी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित

चक्रधरपुर में दो दिवसीय कराटे ग्रेडिंग प्रशिक्षण का आयोजन, बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में रविवार को व्हाइट टाइगर गोजु-रियू कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय कराटे ग्रेडिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ. बेल्ट टेस्ट में चक्रधरपुर, गोइलकेरा व बाइडीह शाखा के दर्जनों कराटे प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. लगभग चार घंटे चले इस प्रशिक्षण और मूल्यांकन सत्र में प्रतिभागियों ने अनुशासन, दृढ़ इच्छाशक्ति और शारीरिक-मानसिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. ग्रेडिंग के दौरान कराटे की बुनियादी तकनीक, विभिन्न स्टांस, काता, कुमिते तथा शारीरिक दक्षता की गहन जांच की गयी. प्रशिक्षकों ने कमियों की पहचान कर सुधार के लिए मार्गदर्शन दिया और योग्य प्रतिभागियों को अगले बेल्ट ग्रेड के लिये प्रोन्नत किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ कराटेकार शिहान कमल पति विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने बच्चों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया और आत्मरक्षा के महत्व पर जोर दिया. इस दौरान सेंसेई राहुल कुमार गांगुली, सेंसेई अफसर अली एवं प्रशिक्षक बीर सिंह सिरका की सक्रिय उपस्थित थी. समापन पर सफल कराटेकारों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और रामकृष्ण सेवा समिति के सचिव विशेष रूप से मौजूद रहे.

व्हाइट बेल्ट से ऑरेंज बेल्ट में प्रोन्नत छात्र-छात्राएं :

शिवांगी पाण्डेय, समृद्धि पाण्डेय, परी गांगुली, मोहम्मद अहयान जावेद, मोहम्मद माविया अफ़सर, मरियम ग़ज़ाला, अभिराज दास, त्रिशिका सरकार, वंशी गुप्ता, रिशान बख्शी, मोहम्मद अज़बान इरशाद, अभ्युदय एस लाल, तन्वी साहू, सौमित कुमार स्वाईन, श्वेता पति, नीतीश महतो, नवीन सोनी, अंशिका कुमारी साव, पल्लवी कुमारी साव, शिम्मी शेरोन सिरका, कृस्मस सिरका. इसके अलावा वाडो रियू कराटे के लगभग 25 बच्चों ने ग्रेडिंग टेस्ट में भाग लिया, जिसमें ऑरेंज बेल्ट में 15 व ग्रीन बेल्ट में 10 बच्चों ने सफलता प्राप्त की. कार्यक्रम में बच्चों को विशेष उपलब्धियों के लिये भी सम्मानित किया गया. बेस्ट अटेंडेंस के लिए समृद्धि पाण्डेय और रिशान बख्शी, बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए परी गांगुली और सौमित कुमार स्वाइन तथा बेस्ट अनुशासन के लिए तन्वी साहू और अभ्युदय एस लाल को पुरस्कार प्रदान किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel