चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के आसनतालिया स्थित शहीद निर्मल महतो भवन में आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने की. इस दौरान समाज के हितों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में आगामी 20 सितंबर को रेल टेका कार्यक्रम के आयोजन, पेसा कानून के क्रियान्वयन व उससे जुड़ी चुनौतियों, जातिगत जनगणना की मांग एवं समाज की भागीदारी पर विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 सितंबर को रेल टेका कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रखंड इकाइयों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम के स्थान की घोषणा अंतिम समय में होगी. वक्ताओं ने कहा कि पेसा कानून का सही क्रियान्वयन आदिवासी अधिकारों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है. साथ ही जातिगत जनगणना को समाज की पहचान और अधिकार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बताया गया. साथ ही राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जारी किये गये संशोधनों को लेकर चिंता व्यक्त की गयी और इस पर उचित कार्रवाई करने पर विचार करने की बात कही गयी. मौके पर प्रदेश संगठन सचिव संजीव कटियार, जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर महतो, चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष खगेश्वर महतो, भुवनेश्वर महतो सहित अन्य समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

