15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ””हर साल देते हैं 22 लाख टैक्स, विकास जीरो””

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 6 (गैलन भट्टी) में करीब 5000 लोग निवास करते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यह क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है.

चक्रधरपुर.

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 6 (गैलन भट्टी) में करीब 5000 लोग निवास करते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यह क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है. हर वर्ष नगर परिषद द्वारा इस वार्ड से लगभग 22 लाख रुपये टैक्स के रूप में वसूला जाता है. बावजूद इसके सड़क, नाली और पेयजल की स्थिति बेहद दयनीय है.

पेयजल संकट से परेशान वार्डवासी

वार्ड के टोकलो रोड, आरपी महतो कॉलोनी, मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय परिसर और शंकरिया घर के पास डीप बोरिंग कर सोलर जलमीनार स्थापित करने की मांग की गयी है, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके.

मौत का न्योता दे रहा बिजली के तारों का मकड़जाल

वार्ड संख्या 6 के गैलन भट्टी क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. यहां बिजली के तार मकड़जाल की तरह उलझे हुए हैं, जो हर पल खतरा बने हुए हैं. स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से सभी तारों को व्यवस्थित ढंग से लगाने की मांग की है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

टूटी सड़कें, जाम नालियां और बदहाल सफाई व्यवस्था

बिस्कुट फैक्ट्री से जुगीबेड़ा तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. इसी प्रकार हरिजन बस्ती, गैलन भट्टी, मारवाड़ी स्कूल और आरपी महतो कॉलोनी की सड़कों की हालत भी खराब है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नालियों की नियमित सफाई नहीं होती, जिससे उनमें गंदगी बजबजा रही है. कई स्थानों पर नालियां टूट चुकी हैं और गंदा पानी सड़कों पर बहता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे उत्पन्न हो रहे हैं. लोगों ने मांग की है कि कैनाल की सफाई लघु सिंचाई विभाग द्वारा की जाए और नहर का पक्कीकरण कराया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel