जैंतगढ़. बाल विकास परियोजना द्वारा चंपुआ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बालश्रम उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर सीडीपीओ लक्ष्मी मरांडी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजें. कोई भी बच्चा बीच में पढ़ाई न छोड़े. कोई भी बच्चा बाल श्रमिक के रूप में काम न करे. इसके लिए सभी अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है. इस अवसर पर चंपुआ सीडीपीओ लक्ष्मी मरांडी, रंजुलता गिरि, जूली सरदार, संगीता माझी, रीना प्रधान, विजन मुंडा, अनिल महानता, सचिदा नंदा बारिक, संजय मुदी आदि मौजूद थे. साथ ही संतोष नायक, माधुरी नायक, क्षीरमणि नायक, जयमणि नायक, सुप्रिया मुंडा, सजराम चातार, संचिता चातर, पडुआ के सरपंच मनोज नायक, परशला के सरपंच लीलावती मुंडा, भंडा के सरपंच नयन नायक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

