जैंतगढ़.
चंपुआ में दुकानदार मो सद्दाम हुसैन की कांड्रा बाजार में दिनदहाड़े हत्या के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप है. हालांकि, बड़बिल एसडीपीओ डी एन पिंगुआ ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गयी. इससे व्यापारियों को संतोष है, लेकिन लोग अभी भी सहमे हुए हैं. मृतक के भाई असगर अली ने बताया कि घटना के दिन बीच-बचाव करने पर मुझे भी आरोपियों ने घायल कर दिया था. उन्होंने बताया कि कांड्रा हाट आरएमसी के अंतर्गत आता है, उन्हें सिर्फ राजस्व से मतलब है. हाट में सुख-सुविधा और सुरक्षा का इंतजाम नहीं है. यहां नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है. इधर, हाट करने वाले लोगों ने बाजार में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग कराने के साथ हाट में देसी-विदेशी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. समाजसेवी प्रदीप गिरि ने कहा कि साप्ताहिक हाट सुनसान जगह पर लगाया जाता है. उन्होंने प्रशासन से हाट बाजार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

