सोनुआ. सोनुआ प्रखंड के एकमात्र गोलमुंडा लैम्पस में संचालित धान खरीद केंद्र में पिछले एक सप्ताह से किसानों से धान खरीद बंद है. इससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं. इधर, क्षेत्र का सबसे बड़ा त्योहार मकर और माघ परब 14 जनवरी से शुरू होने वाला है, जिसके लिए किसानों को कपड़े, खाद्य सामग्री व अन्य सामानों की खरीद के लिए पैसे की सख्त जरूरत होती है. किसानों ने बताया कि राज्य सरकार बड़े-बड़े दावे करते हुए केंद्रों का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन धान खरीद के तीन-चार दिनों बाद केंद्र धान से भर गये और अब उठाव भी नहीं हो रहा, जिससे खरीद बंद कर दी गयी. प्रखंड के अधिकारी किसानों के केंद्र दोबारा खुलने के सवालों पर जवाब नहीं दे पा रहे हैं. कारण जो भी हो, सरकार धान खरीद के मामले में अब तक विफल रही है.
19 किसानों से 1000 क्विंटल धान खरीद, 570 किसान पंजीकृत : सोनुआ प्रखंड के गोलमुंडा लैम्पस केंद्र में अबतक करीब 570 किसानों ने निबंधन कराया है. कुल 25 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य है, जबकि अब तक मात्र 19 किसानों के करीब 1000 क्विंटल ही खरीदा गया.
दो-तीन दिनों में खरीद शुरू होगी : दो-तीन दिनों में सोनुआ के धान अधिप्राप्ति केंद्र में खरीदारी फिर शुरू कर दी जायेगी. कुछ तकनीकी कारणों से गोदाम से धान का उठाव नहीं हो सका. लेकिन समस्या का समाधान हो रहा है. एक-दो दिनों में उठाव पूरा कर किसानों से खरीद फिर शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

