चाईबासा.मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वर्ग 1 से 7 तक बच्चों के वार्षिक परीक्षाफल से अभिभावकों को अवगत कराया गया. प्रधानाध्यापक निर्मल चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस वर्ष विद्यालय के बच्चों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विद्यालय में छात्रों को नियमित आकर शिक्षा ग्रहण करना आवश्यक है. जो बच्चे ऐसा करते हैं उनका परीक्षाफल बेहतर होता है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह व सचिव मुकुंद रुंगटा ने बधाई दी.
कक्षावार रिजल्ट इस प्रकार रहा
वर्ग 1 : प्रथम कुमार आदित्य, द्वितीय निशांत बेहरा व आयुष हेंब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.वर्ग2 : प्रियांशु सोकुरा प्रथम, माधो पूर्ति द्वितीय व राज चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.वर्ग 3 : आशीष रजक प्रथम, कैप्टन मुदुइया द्वितीय व कुमार रौनक तृतीय रहा.वर्ग 4 : दुर्गा पूर्ति प्रथम, कार्तिक कुमार द्वितीय व विरेंद्र हेंब्रम तृतीयवर्ग 5 : साहिल गोप प्रथम, रोहित गोप द्वितीय व अंश कुमार तृतीय
वर्ग 6 : शिवम कुमार प्रथम, मंजुरा हाईबुरू द्वितीय व प्रधान पूरती तृतीयवर्ग 7 : राम पान प्रथम, गुइया कुदादा द्वितीय व पवन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है