चाईबासा. कोल्हन विश्वविद्यालय की कुलपति के निर्देश पर गठित जांच समिति ने बुधवार को वर्कर्स कॉलेज में जांच की. समिति ने भवन का निर्माण कब हुआ, जीर्णोद्धार कार्य पूर्व में हुआ या नहीं आदि की जानकारी ली. सभी भवनों की स्थिति का जायजा लिया. जांच समिति को कॉलेज के ए ब्लॉक के एक भाग ज्यादा क्षतिग्रस्त मिला. समिति ने ब्लॉक में कक्षाएं संचालित नहीं करने का निर्देश दिया. कई छज्जे खतरनाक स्थिति में हैं. उस तरफ विद्यार्थियों के नहीं जाने का निर्देश दिया गया.
एक एकड़ से कम भूमि पर है कॉलेज, यह आदर्श स्थिति नहीं
प्राचार्य डॉक्टर एसपी महलीक ने आवश्यक जानकारी व कागज उपलब्ध कराया. जांच में पता चला कि वर्कर्स कॉलेज एक एकड़ से कम भूमि पर स्थित है
.
यह किसी भी महाविद्यालय के लिए आदर्श स्थिति नहीं है. इस संबंध में प्राचार्य से सम्यक स्तर पर पत्राचार करने के लिए आग्रह किया गया. विश्वविद्यालय भी इसमें सहयोग करेगा.समिति की रिपोर्ट पर मरम्मत व ध्वस्त करने का निर्णय लेगा विवि
जांच समिति में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में एम के प्रधान शामिल थे. उन्होंने बारीकी से सभी भवनों का मुआयना किया. इसके आधार पर अनुशंसा होगी कि किसी भवन का जीर्णोद्धार जरूरी है और किसे पूर्ण रूप से ध्वस्त करना है. इस संबंध में विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी. जांच समिति में संयोजक डीएसडब्ल्यू डॉ संजय कुमार व सचिव सीसीडीसी डॉ रविंद्र कुमार चौधरी शामिल रहे. सदस्यों में कुलानुशासक डॉ राजेंद्र भारती, विश्वविद्यालय के प्रवक्ता व एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एके झा रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

