चाईबासा
. समाहरणालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में गव्य विकास, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बताया गया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1603 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है. चयन समिति ने 1556 लाभुकों का चयन किया है. 299 लाभुकों को डीबीटी से राशि हस्तांतरित की गयी है. अन्य लाभुकों का बैंक खाता खुलवाने का प्रक्रिया जारी है. उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं से कृषक वर्ग की आमदनी और आजीविका को सशक्त बनाना है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विशेष पहल कर बैंकों के साथ समन्वय कर 10 नवंबर तक सभी लाभुकों का बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें.जिले में फिश फीड मिल का प्रस्ताव मांगा
डीसी ने मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन तालाब, जलाशय व परित्यक्त खदानों को जीर्णोद्धार की आवश्यकता है, उसकी सूची दें. परित्यक्त खदानों में केज कल्चर तकनीक से मछली पालन के लिए विस्थापित लोगों की मत्स्यजीवी सहकारी समिति बनाने को कहा. उपायुक्त ने चक्रधरपुर प्रखंड के कोलचोकरा मत्स्य बीज प्रक्षेत्र का सीमांकन कर फेंसिंग कार्य जल्द पूरा कराने को कहा. जिले में फिश फीड मिल स्थापित करने का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया.बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से जिला को 594 का लक्ष्य मिला है. इनमें 292 लाभुकों का चयन किया गया है. उपायुक्त ने योग्य लाभुकों का चयन कर लाभ देने का निर्देश दिया. उक्त योजना से कृषक वर्ग की आमदनी को सशक्त बनाने के लिए 2 गाय वितरण योजना, 5 गाय वितरण योजना, 10 गाय वितरण योजना व अन्य योजनाएं संचालित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

