15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शिक्षा से ही समाज का विकास संभव : विधायक

शिक्षा में मौलाना अबुल कलाम का योगदान स्मरणीय रहेगा : शहनबाज

चक्रधरपुर.

शहर में रविवार को अंजुमन इस्लामिया का स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर पूरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षा, सामाजिक सहयोग और युवाओं के भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गयी. स्थापना दिवस मुख्य समारोह चक्रधरपुर बाजार हॉल में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना शाहनवाज आलम द्वारा कुरान की तिलावत से हुआ. उन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन, संघर्ष और शिक्षा के क्षेत्र में उनके महान योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला. इसके बाद सहसचिव सद्दाम हुसैन ने स्वागत भाषण दिया. कोषाध्यक्ष मोहम्मद तौकीर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.

देश के लिए कुर्बानी देने वाले हमेशा अमर रहते हैं

मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि देश के लिए कुर्बानी देने वाले हमेशा अमर रहते हैं. मौलाना अबुल कलाम आजाद आज भी अपने कार्यों की वजह से पहचाने जाते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना अबुल कलाम का योगदान स्मरणीय रहेगा. अंजुमन कार्यालय भवन शीघ्र ही बनकर तैयार हो जायेगा. समाज में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा का स्तर जितना ऊंचा उठेगा, समाज की पहचान उतनी अधिक होगी. हर व्यक्ति अपने समाज को शिक्षित बनाने में योगदान दें. जो लोग इतिहास रचते हैं वे समाज के आदर्श बन जाते हैं. मौके पर मौलाना शाहनवाज आलम, सह सचिव सद्दाम हुसैन, प्रो नजरुल इस्लाम, अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर, उपाध्यक्ष हाजी इकराम हुसैन, सचिव बैरम खान सहित कई शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने अपने विचार रखे. अंजुमन इस्लामिया के इस स्थापना दिवस समारोह में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी, अभिभावक, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही.

अंजुमन कार्यालय भवन का भूमिपूजन:

कार्यक्रम के दौरान विधायक सुखराम उरांव ने अंजुमन इस्लामिया के कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए ””””आजाद करियर प्वाइंट”””” कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस कोचिंग सेंटर में इंटर से ऊपर के विद्यार्थियों को विभिन्न सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी.

समाजसेवियों को किया गया सम्मानित :

अंजुमन इस्लामिया की गतिविधियों एवं सामाजिक कार्यों में सहयोग देने वाले पांच लोगों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया. इसमें चक्रधरपुर रेलवे के कार्यालय अधीक्षक असरार अहमद अंसारी, केयरटेकर अल्ताफ हुसैन, रेलवे ठेकेदार दिलशाद गद्दी, हाजी महफुजुर रहमान, हाजी मो मोइनुद्दीन शामिल हैं.

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन :

स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से हुई. प्रतियोगिता में चक्रधरपुर के 11 स्कूलों के 77 बच्चों ने भाग लिया. प्रश्नपत्र में मौलाना अबुल कलाम व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न शामिल थे.

प्रतियोगिता के परिणाम

जयश्री प्रमाणिक न्यू फ्लाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रथम स्थान

दयान यासीन सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल द्वितीय स्थान

जिया अली उर्दू टाउन हाई स्कूल तृतीय स्थान

मो रमीज खान डीपीएस स्कूल चतुर्थ

रोशनी पूर्ति यू फ्लाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल पांचवां

अफसीन जमाल सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल छठा

अफसरा परवीन उर्दू टाउन मिडिल स्कूल सातवां

आयशा परवीन न्यू फ्लाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल आठवां

दीपिका प्रधान सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल नौवां

असबाह नाज सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल दसवां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel