10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चेंबर को नयी ऊंचाई दें, हर व्यापारी को बेहतर माहौल का लक्ष्य रखें : बजरंग

सांसद ने जनकल्याण के कार्यों को चेंबर के साथ मिलकर पूरा करने का आश्वासन दिया

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का छठ शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में आयोजित हुआ. सत्र 2025-27 की कमेटी के नव निर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने मंच पर शपथ ग्रहण किया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने कहा कि चेंबर को और ऊंचाइयों पर ले जाने की आवश्यकता है. प्रत्येक व्यापारी को अच्छा व्यापारिक माहौल मिले. उम्मीद है नयी टीम प्रशासन और व्यापारियों के साथ मिलकर नयी उपलब्धि प्राप्त करेगी. कार्यक्रम में मंच पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी बजरंग लाल चिरानिया, दिलीप अग्रवाल व राकेश बुधिया के साथ संस्थापक विकास चंद्र मिश्रा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, सचिव आयुष दोदराजका, कोषाध्यक्ष शंभू फिरोजीवाला व निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार ओझा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंचासीन पदाधिकारी, अतिथियों व चुनाव समिति को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कुणाल सर्राफ ने किया. इस अवसर पर कार्यकारिणी समिति के सदस्य गौरी शंकर अग्रवाल, मोहित चिरानिया, रमेश पसारी, गौतम रुंगटा, सुष्मिता चटर्जी, राधा मोहन बनर्जी, अविनाश खिरवाल,अमित ठाकुर ,गणेश प्रसाद प्रकाश उपाध्याय सहित चेंबर के करीब 250 व्यापारी उपस्थित रहे.

चेंबर व व्यापारियों के हित में होगा काम : अध्यक्ष

मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने में सबका सहयोग व भूमिका महत्वपूर्ण रही. नवनिर्वाचित अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल ने पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर सदस्यों का आभार प्रकट किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि चेंबर व व्यापारियों के हित में नयी कार्य समिति पूर्ण निष्ठा से काम करेगी. चेंबर को नयी ऊंचाई तक ले जाएंगे.

व्यवसायियों के हित और कल्याण कार्यों में चेंबर के साथ हूं : सांसद

विशिष्ट अतिथि सांसद जोबा माझी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी व कार्य समिति के सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि चेंबर को जब भी मेरी आवश्यकता होगी, साथ खड़ी रहूंगी. व्यावसायिक व व्यापारिक हित के साथ जनकल्याण के कार्यों को चेंबर के साथ देने का आश्वासन दिया.

चेंबर की नयी कार्य समिति

– अध्यक्ष : निरंजन अग्रवाल

– उपाध्यक्ष : गौरव मुंधड़ा

– उपाध्यक्ष : छोटे लाल तामसोय – उपाध्यक्ष : अजय कुमार शर्मा (सीकेपी) – उपाध्यक्ष : संतोष कुमार गुप्ता (जगन्नाथपुर) – महासचिव : आयुष दोदराजका – कोषाध्यक्ष : शंभू फिरोजीवाला – सह सचिव : मोहित सुल्तानिया – सह सचिव : प्रमोद खिरवाल

चाईबासा चेंबर के निर्विरोध उपाध्यक्ष बने दुर्गेश खत्री का स्वागत

चाईबासा. चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में निर्विरोध उपाध्यक्ष बने दुर्गेश खत्री को समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया. चाईबासा के अमलाटोला स्थित डॉक्टर एक्स-रे में बुधवार को खत्री मिलन समारोह में जूली खत्री ने कहा कि दुर्गेश खत्री ने हमारे समाज का नाम रोशन किया है. उन्होंने चाईबासा चेंबर जैसे बड़े संस्थान में उपाध्यक्ष जैसे बड़े पद पर आसीन होकर हम सभी को गौरवान्वित किया है. इस अवसर पर नरेश कुमार खत्री, जूली खत्री, श्री राम नारायण खत्री, अभिषेक खत्री, रूपेश खत्री व सदाशिव खत्री आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel