17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : टाटा स्टील के विकास में नोवामुंडी की भूमिका महत्वपूर्ण : टीवी नरेंद्रन

नोवामुंडी. टाटा स्टील ने खनन के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह मनाया

नोवामुंडी.

टाटा स्टील नोवामुंडी ने गुरुवार को ऐतिहासिक पड़ाव हासिल किया. खनन कार्य के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह मनाया. कार्यक्रम में टाटा स्टील के सीइओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील के ग्रोथ में नोवामुंडी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. इसने लगातार जिम्मेदार माइनिंग, सस्टेनेब्लिटी और कम्युनिटी एंगेजमेंट में बेंचमार्क स्थापित किये हैं. यह कंपनी के कच्चे माल के ऑपरेशंस का एक आधार बन गया है. शताब्दी समारोह उन लोगों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने नोवामुंडी का निर्माण किया. 1925 में इसकी शुरुआत से लेकर आज भारत की सबसे तकनीकी रूप से उन्नत, टिकाऊ और सामाजिक रूप से जिम्मेदार माइनिंग यूनिट में से एक बनने तक सफर तय किया है.

””अतीत के पन्ने”” से नयी पुरानी यादों को किया ताजा

कार्यक्रम की शुरुआत ऑडियो-विज़ुअल फीचर में नोवामुंडी के विकास की स्क्रीनिंग के साथ हुई. इसमें नोवामुंडी में हुए बदलाव को दिखाया गया. कार्यक्रम में अयस्क खदान के जीएम अतुल भटनागर ने कहा कि नोवामुंडी एक मॉडल खनन स्थल है. नोवामुंडी के निर्माण में पीढ़ियों से कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. “अतीत के पन्ने ” नामक भावुक खंड ने वर्तमान और पूर्व नेताओं की अमूल्य यादों को जीवंत कर दिया. कॉर्पोरेट सेवाओं के उपाध्यक्ष डीबी सुंदर रामम ने नोवामुंडी में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया. अपने कार्यकाल में महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर विचार किया. पूर्व नेता एएम मिश्रा और एडी बैजल ने अपने अनुभव साझा किये. नोवामुंडी की खनन यात्रा के महत्वपूर्ण अध्यायों और इसे आकार देने वालों को याद किया.

””एम्प्लॉइज की कहानियां”” सेशन आयोजित

इसके बाद ””एम्प्लॉइज की कहानियां”” नाम के सेशन में कर्मचारियों ने टाटा स्टील नोवामुंडी में काम करते हुए अपने अनुभवों और सीख की पर्सनल कहानियां शेयर की. ये उस भावना, लचीलेपन और संस्कृति को दिखाती हैं, जो इस ऑर्गनाइजेशन को परिभाषित करती हैं. संदीप कुमार ने मजबूत लीडरशिप नींव और कर्मचारियों के सामूहिक योगदान को स्वीकार किया. नोवामुंडी को माइनिंग एक्सीलेंस में इंडस्ट्री बेंचमार्क के रूप में उभरने में सक्षम बनाया.

कॉफी टेबल बुक का विमोचन

टाटा स्टील के सीइओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील कच्चा माल के उपाध्यक्ष संदीप कुमार, जीएम अतुल भटनागर ने कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया. यह नोवामुंडी की 100 साल की यात्रा का दृश्य और कथात्मक इतिहास है. इसमें अभिलेखीय चित्र, ऐतिहासिक उपलब्धियां और कहानियां शामिल हैं. ये टाटा स्टील की सबसे प्रतिष्ठित खनन इकाइयों में से एक के विकास को दर्शाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel