21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : निरंजन अग्रवाल बने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नये अध्यक्ष

पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एड इंडस्ट्रीज का 2025-27 का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण तरीक से खिरवाल धर्मशाला के हॉल में संपन्न हुआ.

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एड इंडस्ट्रीज का 2025-27 का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण तरीक से खिरवाल धर्मशाला के हॉल में संपन्न हुआ. चुनाव में 338 में से 308 वोटरों ने वोट किया. अध्यक्ष पद के दावेदार निरंजन अग्रवाल ने 172 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कमल कुमार लाठ को पराजित किया. कमल कुमार लाठ को 135 मत मिले. उपाध्यक्ष के दो पदों पर गौरव मूंधड़ा और छोटेलाल तामसोय जीते. गौरव मुंधड़ा को 221 मत व छोटेलाल तामसोय को 175 मत मिले. जबकि इस पद के उम्मीदवार मुदस्सर इमाम खान उर्फ जैकी को 142 मत प्राप्त हुए. इस पद पर तीन उम्मीदवार खड़ थे. महासचिव पद की लड़ाई में आयुष दोदराजका 170 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्धंदी पवन अग्रवाल को पराजित किया. पवन अग्रवाल को 102 मत मिले. संयुक्त सचिव के दो पदों पर तीन उम्मीदवार खड़े थे, जिसमें मोहित सुल्तानियां और प्रमोद कुमार खिरवाल जीते. मोहित सुल्तानियां को 200 वोट और प्रमोद कुमार खिरवाल को 185 वोट मिले. जगविंदर को 145 मत मिले.

निर्विरोध चुने गये पदाधिकारी

कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार शंभू पिरोजीवाला, जगन्नाथपुर के उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार गुप्ता और चक्रधरपुर के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय कुमार शर्मा निर्विरोध चुने गये.

निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य

कार्यकारिणी के 11 पदों के लिए सभी सदस्य निर्विरोध चुने गये. चुने गये सदस्यों में रमेश पसारी, रवि अग्रवाल, सुष्मिता चटर्जी, राधामोहन बनर्जी, मोहित चिरानियां, गणेश प्रसाद, अमित ठाकुर, गौतम रुंगटा, अविनाश खिरवाल, प्रकाश उपाध्याय एवं गौरी शंकर अग्रवाल शामिल हैं.

समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया

मतदान खत्म होने के बाद शाम चार बजे से मतगणना शुरू हुई. जीत के बाद समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों का फूलमाला से स्वागत किया. जमकर आतिशबाजी भी की गयी. अंत में चुनाव पदाधिकारी ने विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बजरंग लाल चिरानियां, सहयोगी चुनाव पदाधिकारी राकेश बुधिया और दिलीप अग्रवाल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel