बंदगांव. हुडांगदा पंचायत के बानासाई गांव में बिजली संकट को लेकर शुक्रवार को विशेष बैठक ग्राम मुंडा देवेंद्र कर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिप सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई, लांडुपोदा के मुखिया कुश पुर्ती, पंसस तीरथ जामुदा शामिल हुए. बैठक में काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और बिजली की समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत वर्ष 2008 में गांव के सभी घरों में बिजली कनेक्शन दिया गया. अब विभाग द्वारा उपभोक्ता नंबर नहीं होने का हवाला देकर 56 घरों के कनेक्शन काट दिये गये हैं. इससे गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के कनेक्शन काट देना अन्यायपूर्ण है. इस मामले में प्रतिनिधियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, तो विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब सभी को नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से लेना होगा. उन्होंने बताया कि आवेदन के बाद उसकी कॉपी कार्यालय में जमा करनी होगी. इसके बाद उपभोक्ताओं को कंज्यूमर नंबर प्रदान किया जायेगा. बैठक में जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति ने भी ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे जल्द ही इस विषय को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगी. गांव में लगाने की दिशा में पहल करेंगी. इस मौके पर साधु बोदरा, अजय पूर्ति, रेंगो कर्मा, रान्दो पूर्ति, अजय पूर्ति, नीतिमा पूर्ति, नंदी कर्मा, बालमा हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

