18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : खेल और संकल्प के साथ नशे के विरुद्ध जन आंदोलन का आह्वान

मादक पदार्थों के खिलाफ जागरुकता अभियान, प्रतियोगिताएं आयोजित

चाईबासा. चाईबासा के इंडोर स्टेडियम परिसर में रविवार को मादक पदार्थों के खिलाफ जिला स्तरीय जागरुकता अभियान, खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की के नेतृत्व में क्रॉस कंट्री का आयोजन कर लोगों को नशामुक्ति पर जागरूक किया गया. इसके बाद बालक-बालिकाओं के बीच पेंटिंग, कबड्डी, निबंध, क्रॉस कंट्री, रस्साकसी, फुटबॉल, आर्चरी व भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लानेवाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. प्रखंड स्तर पर सभी सेंटरों में नशामुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है. नशामुक्त अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़कर ताकि नशामुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके. नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बार में जागृत करना है, बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रूप देना है. खिलाड़ियों को नशामुक्ति पर शपथ दिलायी गयी.

पेंटिंग में सरीना बड़ीउली अव्वल :

सरीना बुड़ीउली प्रथम व माेनिता सिंकु द्वितीय (दोनों आवासीय तीरदांजी प्रशिक्षण केंद्र कुमारडुंगी) एवं मुस्कान सामड आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र सीकेपी तृतीय रही.

भाषण में अनु बानरा प्रथम :

अनु बानरा प्रथम व कुमारी रिमसा द्वितीय दोनों डे-बॉडिंग बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम चाईबासा तथा स्वाती मुंडा आवासीय प्रशिक्षण केंद्र फुटबॉल सीकेपी ने तृतीय स्थान प्राप्त की.

निबंध प्रतियोगिता :

सोलेना जारिका (आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र सीकेपी) प्रथम, शुभानी बारी (डे-बॉडिंग बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम चाईबासा) द्वितीय एवं संतोषी राय (आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र कुमारडुंगी) तृतीय रही.

कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में सीकेपी विजेता

: आवासीय फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केंद्र सीकेपी विजेता और आवासीय तीरंदाजी बालक प्रशिक्षण केंद्र कुमारडुंगी उपविजेता बना.

कबड्डी बालिका वर्ग में कुमारडुंगी का दबदबा :

आवासीय तीरंदाजी बालिका प्रशिक्षण केंद्र कुमारडुंगी विजेता और आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र सीकेपी उपविजेता हुई.

रस्सा कसी प्रतियोगिता में चक्रधरपुर विजेता :

आवासीय फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केंद्र चक्रधरपुर विजेता और आवासीय तीरंदाजी बालिका प्रशिक्षण केंद्र कुमारडुंगी उपविजेता हुई.

क्रॉस कंट्री में आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का संदीप अव्वल :

संदीप कुमार प्रथम (आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र चाईबासा) प्रथम, हिर्नेश लागुरी (आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र चक्रधरपुर) द्वितीय एवं आसमान पूर्ति (आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र चक्रधरपुर) तृतीय पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel