चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर के पोर्टरखोली स्थित आदि काली पीठ में सम्मान समारोह आयोजित कर कमेटी के लाइफ टाइम सदस्यों को प्रतीक चिह्न व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. 16 अगस्त की देर रात मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मंदिर के गुरुजी राजू मिश्रा ने तमाम सदस्यों को प्रतीक चिह्न व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.मंदिर को भव्य व आकर्षक रूप दिया गया
गुरुजी राजू मिश्रा ने बताया कि काली मंदिर पीठ में राधा-कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया. साथ ही भगवान राधा कृष्ण की स्थायी प्रतिमा स्थापित की गयी. मंदिर निर्माण व प्रतिमा स्थापना में मंदिर कमेटी के सदस्यों का तन मन धन से सहयोग रहा. इस कारण मंदिर को भव्य व आकर्षक रूप दिया गया. मंदिर में राजस्थान के मकराना से आये कारीगरों को भी सम्मानित किया गया. सम्मान पाने में वालों में राजनाथ सिंह, केटी राव, रामानंद प्रसाद, समेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, आरएन सिंह, गोपाल, मनोज सिंह, बाल मुकुंद राय, समिरन मुखर्जी, राकेश साव आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

