11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में मवि आसनतलिया बना विजेता

खेलो झारखंड के तहत प्रखंड स्तरीय 'खो-खो' प्रतियोगिता का आयोजन

चक्रधरपुर.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से शुक्रवार को चक्रधरपुर में प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड के तहत खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता बीआरसी चक्रधरपुर द्वारा मध्य विद्यालय आसनतलिया मैदान में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय देते हुए रोमांचक मुकाबला प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में कश्मीर कांडेयांग, अरविंद टोप्पो, शिवशंकर प्रधान, बारु सागेन सिंकु, गुलशन केराई, आशुतोष कुमार, अनिल प्रजापति, प्रियंका कुमारी, अनिता महतो, बलराज कपूर, पवन कुमार सिंह, शिवलाल महतो और बुधराम महतो का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम के अंत में बीआरसी के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना बनाए रखने एवं राज्य स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

800 मीटर में सुभद्रा व 600 मीटर में आशीष अव्वल

आनंदपुर.

संत जोसेफ मध्य विद्यालय चारबंदिया में प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ बीइइओ शालिनी डुंगडुंग और बीडीओ नाजिया अफरोज ने मशाल जलाकर किया. इस मौके पर बालक और बालिकाओं के लिए एक सौ, दो सौ, चार सौ, छह सौ, आठ सौ मीटर रेस, शॉट पुट थ्रो, हाई जम्प, लांग जम्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 800 मीटर में सुभद्रा और छह सौ मीटर में आशीष पहले स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

अंडर-14 बालक वर्ग

मध्य विद्यालय आसनतलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय इटिहासा उपविजेता बना.

अंडर-14 बालिका वर्ग

मध्य विद्यालय आसनतलिया ने इस वर्ग में भी परचम लहराते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव उपविजेता बना.

अंडर-17 बालक वर्ग

मध्य विद्यालय आसनतलिया विजेता, जबकि महात्मा गांधी उच्च विद्यालय उपविजेता रहा.

अंडर-17 बालिका वर्ग

आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उपविजेता रहा.

अंडर-19 बालिका वर्ग

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय इटिहासा उपविजेता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel