जगन्नाथपुर.
जिला पुलिस ने गुवा थाना क्षेत्र में हुए डकैती कांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कांड के मास्टरमाइंड संजीव मिश्रा समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूटी गई रकम का एक हिस्सा, अपराध में प्रयुक्त दो कारें और हथियार भी बरामद किये गये हैं. गौरतलब है कि 14 अक्तूबर की रात 12:00 बजे बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान के पास रहने वाले अनिल चौरसिया के घर पर अपराधकर्मियों ने धावा बोल दिया था. अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर परिवार को बंधक बना लिया और घर से 2.5 लाख रुपये नकद, एक सोने की चेन और एक सोने का ब्रेसलेट लूटकर फरार हो गये थे. इस संबंध में पीड़ित के बयान पर गुवा (बड़ाजामदा ओपी) में मामला दर्ज कराया गया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. इस टीम में बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेवर उरांव, नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन सिंह, गुवा थाना प्रभारी नितेश कुमार व तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे. टीम ने पेशेवर तरीके से सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान पर काम करना शुरू किया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई में जल्द ही सुराग मि गये और विभिन्न जगहों से पांच अपराधकर्मियों को दबोच लिया गया. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि डकैतीकांड का मास्टरमाइंड जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी संजीव मिश्रा (44) है. संजीव ने ही रेकी कर इस पूरी घटना की योजना बनायी थी. संजीव मिश्रा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर पहले से ही जमशेदपुर और चाकुलिया के विभिन्न थानों में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.गिरफ्तार आरोपी व बरामद सामान
गिरफ्तार अपराधियों में आदित्यपुर निवासी राज कुमार बैनो (35), सरायकेला निवासी पिंटु कुमार बारीक (33), बर्मामाइंस निवासी दीपक महतो (35) और बड़ाजामदा का रहने वाला रामाशंकर गुप्ता (50) शामिल है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 20,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त दो कार, एक पिस्टल, सात मोबाइल फोन और एक चाइनीज सीढ़ी बरामद की है. पुलिस और आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

