प्रतिनिधि,झींकपानी
टोटो प्रखंड के सिरिंगसिया पंचायत के कुदाहातु गांव में सोमवार को ग्रामीण मुंडा अर्जुन बालमुचू की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 जनवरी को खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए वीरों को और 2 जनवरी को सिरिंगसिया में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. बैठक में समाजसेवी बिष्टुम हेस्सा ने कहा कि हमारे समुदाय के वीरों ने आदिवासियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को खरसावां गोलीकांड और 2 जनवरी को सिरिंगसिया युद्ध के वीरों को फांसी दी गयी थी. इन शहीदों के गौरवशाली इतिहास को जीवित रखने के लिए पूरे कोल्हान क्षेत्र में दो दिनों तक काला दिवस मनाने का आह्वान किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले हो समाज (मिलन समारोह) ऊपरूम-जुमूर कार्यक्रम में सभी लोगों से पारंपरिक परिधान जैसे महिलाएं साड़ी और पुरुष धोती पहनकर आने की अपील की गयी है. बैठक में हरिशचंद्र हेस्सा, केशवती हेस्सा, सुनीता सुंडी, अर्जुन हेस्सा, लादुरा हेस्सा, मालती बालमुचू, बहादुर बालमुचू, पांडु हेस्सा, जिमदार हेस्सा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

