13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जेएलएन कॉलेज की भूमि पर अतिक्रमण व निर्माण शुरू देख प्रबंधन के होश उड़े

चक्रधरपुर. मौकापरस्तों ने किया दुस्साहस, प्राचार्य ने एसडीओ को लिखा पत्र

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण कर ढांचागत निर्माण के लिए नींव की खुदाई कर दी गयी. महाविद्यालय के मुख्य द्वार के दाहिनी ओर दक्षिण दिशा में झाड़ियों की सफाई कर निर्माण के लिए चिह्न लगाये गये हैं. मंगलवार को इसकी जानकारी प्राचार्य और प्रबंधन को मिली. इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीनिवास कुमार, प्राध्यापक डॉ अरुण कुमार, प्रोफेसर मनसा महतो और प्रधान लिपिक पंकज प्रधान अतिक्रमित स्थल को देखने गये. हालांकि, चारों तरफ झाड़ियां होने के कारण कुछ दिखायी नहीं पड़ा. इसके बाद महाविद्यालय के कर्मचारी अतिक्रमित स्थल पर ले गये.

दक्षिणी हिस्से में वाच टावर के पास से रास्ता बनाया :

दरअसल, महाविद्यालय की चहारदीवारी से सटी झाड़ियों से घिरे दक्षिणी हिस्से पर अतिक्रमण किया गया है. यहां दूर से झाड़ियां नजर आती हैं. दक्षिणी हिस्से में वाच टावर के पास से रास्ता बनाकर झाड़ियों की सफाई की गयी है. बाकी झाड़ियों को वैसे छोड़ दिया गया है. ऐसे में दूर से अतिक्रमण नहीं दिखता है. अंदर प्रवेश करने पर अतिक्रमण दिख रहा है. प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग: यहां ढांचागत निर्माण के लिए नींव की खुदाई कर दी गयी है. मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण की तरह सात कमरों के लिए सफेदी लगाकर चिह्नित भी किया गया है. अतिक्रमणकारी के मंसूबे देखकर महाविद्यालय प्रबंधन दंग रह गया. महाविद्यालय प्रबंधन ने कड़ी आपत्ति जतायी. प्रशासन से त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग की. मौके पर डॉक्टर अरुण कुमार, प्रधान लिपिक पंकज प्रधान, मनसा महतो मौजूद थे.

दो साल पहले भी एसडीओ व सीओ से शिकायत हुई थी, नहीं हुई कार्रवाई : प्राचार्य

प्राचार्य डॉ श्रीनिवास कुमार ने कहा कि कॉलेज की भूमि को हड़पने का प्रयास है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी चक्रधरपुर को पत्र लिखा जायेगा. भूमि खाली कराने की मांग की जायेगी. दो वर्ष पूर्व दोनों अधिकारियों को पत्र लिखकर कॉलेज की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने की मांग की थी, लेकिन अब तक इस दिशा में पहल नहीं हुई. प्रशासनिक अधिकारी कॉलेज की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराएं, ताकि छात्र छात्राओं का भविष्य सुरक्षित और संरक्षित हो, अन्यथा भूमि माफियाओं का हौसला बुलंद होता जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel