चाईबासा. हाटगम्हरिया-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग पर पट्टाजैंत गांव के पास अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान पट्टाजैंत गांव निवासी सुपाय पिंगुवा के पुत्र जुरिया पिंगुवा (26) के रूप में की. घटना सोमवार अहले सुबह की है. जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर थाना की पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
शौच के लिए गांव के तालाब किनारे गया था: पिता सुपाय पिंगुवा ने बताया कि उनका बेटा जुरिया पिंगुवा सोमवार की सुबह करीब चार बजे शौच के लिए गांव के तालाब की ओर गया था. शौच के बाद घर आने के क्रम सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने चपेट में ले लिया. बेटा लहूलुहान होकर सड़क किनारे गिरा पड़ा था. सुबह गांव के लोग शौच करने तालाब की ओर जा रहा थे, तो सड़क किनारे गिरा देख उसकी पहचान की. उसके सिर में काफी चोट आयी थी.धनबाद में मजदूरी करता था, रविवार को घर लौटा था :
परिजनों ने बताया कि मृतक जुरिया पिंगुवा धनबाद में मजदूरी करता था. रविवार को वह धनबाद से घर आया था. उसो चार माह की एक बच्ची है. उसकी मौत होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.तेज रफ्तार बस चालक की सूझबूझ से पलटने से बची
हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के दूधजोड़ी स्थित मोड़ पर तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने से बच गयी. बस पर दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. घटना सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे की है. बस का चक्का सड़क किनारे गड्ढे में फंस गया. लोगों ने बताया कि यात्री बस जोड़ा से चाईबासा की ओर जा रही थी. चालक की सूझबूझ से बस पलटने से बच गयी. सभी यात्री बाल-बाल बच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है