20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मंईयां सम्मान योजना से विपक्ष घबराया : कल्पना

तांतनगर : मंझारी व कुमारडुंगी में झामुमो की मंईयां सम्मान यात्रा सभा आयोजित

-गरीब-गुरबा को आगे बढ़ा रहा झामुमो

तांतनगर.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शनिवार को मंईयां सम्मान यात्रा के तहत तांतनगर में शहीद गंगाराम कालुंडिया के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद वे मंझारी प्रखंड के जलधर व कुमारडुंगी प्रखंड के कार्यक्रम में शामिल हुईं. सभा में कल्पना ने कहा कि कोल्हान वीरों की भूमि है. हमारे शहीदों से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि कोल्हान कभी झुकता नहीं है. आपको झामुमो की विचारधारा को समझना है. झामुमो गरीब, गुरबा लोगों को आगे बढ़ा रहा है. हेमंत सरकार ने महिलाओं को 11000 करोड़ क्रेडिट लिंक से जुड़वा स्वावलंबी बनाया. हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में लाने के लिए हेमंत सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.

राज्य का एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया नहीं दे रही केंद्र सरकार

मंईयां सम्मान योजना महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए लाया गया है. इस योजना से बीजेपी को बहुत तकलीफ हो रही है. योजना को रोकने के लिए हर प्रकार का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन हेमंत अकेले दिखते हैं, पर अकेले हैं नहीं. राज्य की आधी महिला आबादी समेत पूरा राज्य उनके साथ खड़ा है. आपके हेमंत सोरेन को बिना सबूत के जेल में डाल दिया गया. पिछले 10 वर्ष से केंद्र में भाजपा सरकार बैठी है. केंद्र सरकार राज्य का बकाया एक लाख 36000 करोड़ नहीं दे रही है.

हमें एक बार फिर मजबूती के साथ खड़ा होना है : निरल

सभा में विधायक निरल पुरती ने चुनाव आने वाला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए योजना बनायी. बिजली बिल की समस्या को खत्म किया. पुराने बिजली बिल को माफ किया. 2 लाख तक कृषि ऋण को माफ किया. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा अपने राज्य में चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को आदिवासी का अधिकार नहीं दिये और यहां आकर आदिवासियों के अधिकार की बात करते हैं. केंद्र कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का प्रभारी बनाया है. उनके द्वारा आदिवासियों की हक की बात कैसे की जा सकती है. मौके पर कृषि मंत्री दीपिका पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी, सांसद जोबा माझी, जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन समेत आदि मौजूद थीं.

पूरे झारखंड में गूंज रही मंईयां सम्मान योजना : कल्पना

-झींकपानी के चांदीपी में मंईयां सम्मान यात्रा में भाजपा पर खूब गरजे मंत्री व विधायकझींकपानी. मंईयां सम्मान यात्रा को लेकर झींकपानी के चांदीपी फुटबॉल मैदान में सभा आयोजित हुई. जिसमें गांडेय विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने हिंदी के साथ उड़िया में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना पूरे झारखंड में गूंज रही है. मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं को सशक्तीकरण किया जा रहा है. भाजपा महिलाओं को मिल रहे सम्मान को रोकने का प्रयास कर रही है. भाजपा जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है. भाजपा जनता को बरगलाने के लिए घूम रही है, सावधान रहें. सभा में मंत्री व विधायक के दो घंटे देर से पहुंचने के बावजूद उन्हें सुनने के लिए महिलाएं देर तक डटी रहीं. महिलाओं ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जला मंत्री व विधायक का स्वागत किया.

भाजपा से रहें सावधान : दीपक बिरुवा

मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने जनता को सिर्फ छलने का काम किया है. गलत प्रचार करने वाली भाजपा के पास झूठ का पुलिंदा भरा हुआ है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है. हेमंत सोरेन सरकार ने जनता का बिजली बिल माफ किया. 200 यूनिट फ्री बिजली जनता को दे रही है. जो विकास विरोधी विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. जनता को भाजपा के झांसे में नहीं आना है. सभा को मंत्री बेबी महतो, मंत्री दीपिका पाण्डेय, सांसद जोबा माझी, विधायक निरल पुरती, सोनाराम देवगम ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel