चक्रधरपुर. चक्रधरपुर स्थित मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय(आसनतलिया) की छात्राओं की नृत्य मंडली शिवानी बानरा, दीया महतो, सुजाता गोप और रश्मिता कच्छप ने राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025-26 में प्रथम स्थान हासिल कर जिले और विद्यालय का नाम नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025-26 के अंतर्गत जेसीइआरटी, रांची में सम्पन्न हुई. इस कार्यक्रम में झारखंड के 17 जिलों के चयनित विद्यालयों की 17 नृत्य मंडलियों ने भाग लिया. सभी ने लोकनृत्य और आदिवासी नृत्य की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं, लेकिन आसनतलिया विद्यालय की टीम ने अपनी नृत्य शैली, सामंजस्य और जोश से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और ट्रॉफी अपने नाम की.
राष्ट्रीय स्तर की कला उत्सव प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी मंडली :
राज्य स्तरीय सफलता के बाद यह नृत्य मंडली राष्ट्रीय स्तर की कला उत्सव प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी. विद्यालय लौटने पर विजेता छात्राओं का विद्यालय परिसर में स्वागत हुआ. प्राचार्य प्रशांत तिवारी ने छात्राओं और मार्गदर्शक नृत्य शिक्षक विकास कुमार को बधाई दी. कहा कि यह सफलता केवल विद्यालय की नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले की जीत है. उन्होंने छात्राओं की मेहनत, अनुशासन और लगन की प्रशंसा की और भरोसा जताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम झारखंड का नाम गौरवान्वित करेगी.विद्यालय चेयरमैन लक्ष्मण महतो, निदेशक बलराज कुमार हिंदवार व नृपेन्द्र कुमार महतो, उप-प्राचार्य बसंत कुमार महतो सहित सभी शिक्षकों ने नृत्य मंडली को बधाई दी. विकास कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले रांची में 15 दिनों की विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जायेगी, जिसमें छात्राओं को विभिन्न नृत्य विधाओं, मंच प्रस्तुति और टीम समन्वय पर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

