21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

chaibasa news: सीओ व नगर प्रशासक से मांगी नदी, तालाब व जलस्रोत की सूची

पर्यावरण समिति की बैठक में हुई कारखाना व खान क्षेत्र में प्रदूषण से संबंधित स्थिति की समीक्षा

चाईबासा. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक हुई. उपायुक्त ने कारखाना क्षेत्र एवं खान क्षेत्र में प्रदूषण से संबंधित वर्तमान स्थिति का समीक्षा की. इस दौरान सभी अंचलाधिकारियों एवं नगर प्रशासक को उनके अपने-अपने क्षेत्र में खतियान के अनुसार जलस्रोत जैसे- तालाब व नदी आदि की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा वर्तमान समय में कितने जलस्रोत विद्यमान हैं और कितने अतिक्रमित हो गये हैं, उसकी अलग-अलग सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही जिलांतर्गत मौजूद आयरन ओर खान क्षेत्र में मौजूद जलस्रोत तथा उसके शुद्धिकरण के लिए किये जा रहे कार्यों से संबंधित जानकारी भी ली. बैठक में सारंडा- पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सभी अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता- चाईबासा- चक्रधरपुर- विद्युत प्रमंडल-पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा- चक्रधरपुर नगरपरिषद प्रशासक, जिले में मौजूद सभी कारखाना संचालक व सभी खान संचालक सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel