तांतनगर.
तांतनगर ओपी अंतर्गत कड़िया सिंदरी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक बुजुर्ग को धक्का मार दिया, जिससे बुजुर्ग को सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गयी. बाइक पर सवार दो युवक भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान कड़िया सिंदरी गांव के कुदाबासा टोला निवासी कोलाय सामड (65) के रूप में हुई है. घायल युवकों की पहचान मझगांव के पांडुका गांव निवासी विकास उर्फ आयुष राज और धोबाधोबिन गांव निवासी मंजीत विवेक पाड़ेया के रूप में हुई है. घटना सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे हुई.बैल चराकर घर लौट रहा था कोलाय सामड:
कोलाय सामड बैल चराकर घर ला रहे थे. इसी क्रम में पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने धक्का मार दिया और वे गिर पड़े. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गयी. घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद गंभीर स्थिति के कारण मंजीत विवेक पाड़ेया को रेफर कर दिया गया. सदर थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया.
चौका : बाइक के धक्के से राहगीर घायल
चौका. चौका थाना क्षेत्र के एनएच-33 झाबरी में अज्ञात बाइक के धक्के से राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार शाम 5:30 बजे की है. घटना की सूचना पर युवा समाजसेवी इंद्रजीत महतो अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे तथा इसकी सूचना चौका पुलिस व एम्बुलेंस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

