चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 32वीं एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग मैच में यंग झारखंड चाईबासा ने लार्सन क्लब चाईबासा को 179 रनों से हराकर चार अंक हासिल किये. यह मुकाबला चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखंड ने 35 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाये. कप्तान सन्नी मिश्रा (67 रन, 6 छक्के, 1 चौका), आशीष तनवर (67 रन, 10 चौके, 1 छक्का) और राजीव रंजन (50 रन, 7 चौके, 1 छक्का) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं. अमन यादव (29), यशस्वी मिश्रा (23), पीयूष कुश्वाहा (14) और सत्यम यादव (12) ने अन्य योगदान दिया. लार्सन क्लब से विनय यादव ने 55 रन देकर 3 और सत्यम सिंह ने 68 रन देकर 2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लार्सन क्लब 20.5 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी. जन्मेजय सिंह यादव (44) और हिमांशु पांडेय (29) को छोड़कर अन्य बल्लेबाज असफल रहे. यंग झारखंड की ओर से सत्यम यादव ने 6 रन देकर 4 विकेट औक सजल वर्मा ने 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किया, जबकि एमोस एक्का, आकाश कुमार गुप्ता और यशस्वी मिश्रा ने 1-1 विकेट झटके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

