15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सीए : लक्ष्य को देश में 14वां स्थान

चाईबासा के लाल लक्ष्य अग्रवाल ने अपने पहले प्रयास में ही चार्टर्ड अकाउंटेंसी में ऑल इंडिया रैंकिंग में 14वां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार समेत जिले का नाम रोशन किया है.

चाईबासा.

चाईबासा के लाल लक्ष्य अग्रवाल ने अपने पहले प्रयास में ही चार्टर्ड अकाउंटेंसी में ऑल इंडिया रैंकिंग में 14वां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार समेत जिले का नाम रोशन किया है. लक्ष्य अग्रवाल ने अपने पापा राजेश अग्रवाल के सपने को साकार कर दिखाया. उसकी इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरान्वित है. लक्ष्य ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता को दिया है. उन्हाेंने सीए के विद्यार्थियों से कहा है कि वे पूरी मेहनत के साथ अपना फोकस लक्ष्य पर रखें, तभी सपने साकार होंगे. लक्ष्य ने प्रारंभिक पढ़ाई संत विवेका इंग्लिश स्कूल चाईबासा से की. उसने डीएवी चाईबासा से प्लस टू किया. ग्रेजुएशन कोलकाता के संत जेवियर कॉलेज से किया. सीए की तैयारी के दौरान ऑनलाइन सहायता ली. चाचा रामावतार अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्य अपनी पढ़ाई के प्रति काफी गंभीर था. यह संत विवेका स्कूल के लिए बड़ी उपलब्धि है. पिता राजेश अग्रवाल ने कहा कि बेटे ने मेरे सपने को साकार कर गौरान्वित किया है. माता ऋचा अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्य की इस उपलब्धि पर खुशी के लिए शब्द नहीं हैं. बचपन से ही इसे सीए के लिए प्रोत्साहित किया.

जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा ने लक्ष्य को सम्मानित किया

चाईबासा.

जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा के सदस्य राजेश अग्रवाल के सुपुत्र लक्ष्य अग्रवाल ने प्रथम प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा में भारत में 14वां स्थान प्राप्त किया. समूह ने लक्ष्य को स्मार पत्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जायंट्स परिवार के सभी सदस्यों ने लक्ष्य के प्रदर्शन पर खुशी जतायी. पूरे परिवार को मिठाई खिला कर बधाई दी. लक्ष्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि लक्ष्य अग्रवाल की सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे चाईबासा के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने सिद्ध किया है कि अगर लक्ष्य ऊंचा हो और निष्ठा अटूट हाे, तो सफलता निश्चित है. वहीं, ग्रुप अध्यक्ष पम्मी शर्मा ने कहा कि लक्ष्य ने अपने परिश्रम से सिद्ध किया कि छोटे शहरों के युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. जायंट्स परिवार को उनपर गर्व है. कार्यक्रम में जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 08 के अध्यक्ष दीपक शर्मा, फेडरेशन पदाधिकारी आफताब आलम, जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा की अध्यक्ष पम्मी शर्मा, उपाध्यक्ष रश्मि सिन्हा, सचिव अमिताभ सरकार, विष्णु भूत व सत्येंद्र कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel