चक्रधरपुर. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से गुरुवार से चक्रधरपुर प्रखंड में दो दिवसीय खेलो झारखंड खेलो प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन समारोह बुढ़ीगोड़ा विद्यालय मैदान में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत की मुखिया मेलानी बोदरा ने किया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बलराज कपूर, शिक्षक पवन सिंह, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित स्पर्धाओं में स्कूली प्रतिभागियों ने उत्साह और प्रतिभा के साथ प्रदर्शन किया.
टीम खेलों में भी शानदार प्रदर्शन :
कबड्डी (अंडर-19, बालक वर्ग) : *मारवाड़ी प्लस टू स्कूल ने बुढ़ीगोड़ा उच्च विद्यालय को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया. कबड्डी (अंडर-19, बालिका वर्ग) में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने मारवाड़ी प्लस टू स्कूल को हराया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को असंतलिया स्कूल में खो-खो का आयोजन होगा, जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों की टीमें भाग लेंगी.प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जहां वे प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.समापन सत्र में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ राज्य स्तर तक पहुंचने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी.प्रतियोगिता के परिणाम
– 3000 मीटर दौड़ (बालक) : सुदेश सावैयां (प्रथम), डॉ. सरदार (द्वितीय)– शॉटपुट (बालक): विकास हज्जाम (प्रथम), हर्षवर्धन कुमार (द्वितीय)
– 100 मीटर दौड़ (बालक): कृष बानसिंह (प्रथम), सुभाष कोड़ा (द्वितीय)– 100 मीटर दौड़ (बालिका) : लक्ष्मी कुजूर (प्रथम)
– 200 मीटर दौड़ (बालक): अचु सामड (प्रथम), दर्शन मुंडा (द्वितीय)– 200 मीटर दौड़ (बालिका): सुनीता गागराई (प्रथम)
– 400 मीटर दौड़ (बालक): राज खंडाइत (प्रथम), धोनी पुरती (द्वितीय)– 400 मीटर दौड़ (बालिका): नंदिनी बोबोंगा (प्रथम), लक्ष्मी कुजूर (द्वितीय)
– 800 मीटर दौड़ (बालक) : विनीत महतो (प्रथम), रमेश सवैया (द्वितीय)– 800 मीटर दौड़ (बालिका) : सीमा सवैया (प्रथम)
– शॉटपुट (बालिका): स्वीटी हेम्ब्रम (प्रथम), भूमिका महतो (द्वितीय)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

