चाईबासा. चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में शुक्रवार को युवा कांग्रेस की कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने की. बैठक में मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश प्रभारी शशि सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज व कोल्हान (पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां) प्रमंडल के तीनों जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे. बैठक में संगठन की मजबूती, नये ऊर्जावान युवाओं को जोड़ने व युवाओं को संगठन की जिम्मेदारी देने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों विमर्श हुआ. युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि झारखंड में युवा कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करना पहली प्राथमिकता है. युवा नयी सोच, नयी ऊर्जा के साथ संगठन को मजबूत करें. युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है या नहीं? अगर नहीं मिल रहा है, तो उनको लाभ दिलायें. बैठक में सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष पीके मिश्रा, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, प्रदेश महासचिव संदीप कुमार, शिवनंदन सिंह,प्रदेश सचिव सुरेश संवैया, कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय,जिला उपाध्यक्ष राजू कायम,पंचानन प्रधान सलीम कुरैशी, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनिश गोप,जिला महासचिव जगन्नाथ प्रधान, जिला प्रवक्ता सन्नी पाट पिंगुवा,सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, जिला सचिव प्रतीक कुमार, जगन्नाथपुर विधानसभा महासचिव प्रवीण नाग,तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती,एनएसयूआई कोल्हान अध्यक्ष वीर सिंह बालमूचू,रूईदास चाकी, नवनीत मिश्रा,विवेक कुमार सिंह, संजीव सिंहदेव, युवराज पुरती,विभाष चांपिया, प्रवीण लागुरी,सिकुर गोप, कमल किशोर संवैया, रूपसिंह बिरुवा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

