हाटगम्हरिया.
हाटगमरिया की कोचड़ा पंचायत में शुक्रवार को 15वें वित्त आयोग के मद से 55 लाख की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा ने की. उन्होंने कहा कि कोचड़ा में काफी दिनों से उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग की जा रही थी. आज यह मांग पूरी हो गयी. जिप सदस्य ने कहा कि यहां जनता को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा और केंद्र में एक एएनएम व जीएनएम ग्रामिणों को यहां रहकर सेवा देंगी. इसके अलावा जनता की सुविधा हेतु आवश्यक स्वास्थ्य लाभ दी जायेगी. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जोन्डिया सिंकु, बीस सुत्री अध्यक्ष बलवंत गोप, पंचायत मुखिया रीना सिंकु, पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंकु, कृष्ण कुमार बेहरा, सुशांत फ्रधान, तपन प्रधान, बागुन सिंकु, संजय मेलगांडी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

