11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : करम डाल को आंगन व अखाड़ा में स्थापित कर हुई पूजा, झूमे ग्रामीण

चाईबासा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को भादो एकादशी पर करम पर्व धूमधाम से मनाया गया.

चाईबासा.

चाईबासा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को भादो एकादशी पर करम पर्व धूमधाम से मनाया गया. बुधवार की शाम विधि-विधान से करम डाली लाकर घर के आंगन व अखाड़ा में स्थापित की गयी. यहां युवक-युवतियों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि व शांति की कामना की. बहनों ने अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना की. रात में लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इसके बाद रातभर मांदर की थाप पर महिला-पुरुष व युवक-युवतियां नाच-गान कर खुशियां मनाते रहे.

बहनों ने भाइयों की लंबी आयु मांगी भाइयों ने रक्षा का प्रण लिया

आदिवासी उरांव समुदाय का महान पर्व करमा हर्षोल्लास से मनाया गया. युवतियों ने निर्जला व्रत रखकर मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए करम डाली लाकर अखाड़ा में स्थापित किया. पाहन ने अपने-अपने अखाड़ा में पूरे नेग-नियम से पूजा-अर्चना की. बहनों ने भाइयों की लंबी आयु की कामना की. भाइयों ने बहनों की की रक्षा का प्रण लिया.

मौके पर चमरू लकड़ा, दुर्गा कुजूर, फागू खलखो, मंगरू टोप्पो, राजू तिग्गा, सीताराम मुंडा, खुदिया कुजूर, शंभू टोप्पो, राजेंद्र कच्छप, कृष्णा तिग्गा, अविनाश कुजूर, जगन्नाथ लकड़ा, कृष्णा मुंडा, निशांत मिंज, दीपक टोप्पो, नकुल टोप्पो, बुधराम कोया, कृष्णा कच्छप, सुकु लकड़ा, रमेश लकड़ा, नामित टोप्पो, धनु कोया,रोहन तिग्गा, संगम तिर्की, रूपेश कुजूर, बंधन मिंज, कर्मा कुजूर, बंधन खलखो, करण कच्छप, अंकुश कोया, मंत्री टोप्पो आदि उपस्थित थे.

करम गोसाईं से पुत्र रत्न की कामना की

नि:संतान महिलाओं ने करम गोंसाई से पुत्र रत्न की कामना की. इस दौरान करमा-धरमा दो भाइयों की कहानी सुनायी. लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. बान टोला के मुखिया लालू कुजूर ने कहा कि करमा और धरमा इस त्योहार के मुख्य देवता होते हैं, जिनके प्रति श्रद्धा और आस्था प्रकट की जाती है.

उरांव समाज के सातों अखाड़ों को सजाया गया

चाईबासा शहर में उरांव समुदायों के सातों अखाड़ा कुम्हारटोली, तेलंगाखुरी, पुलहातु, नदीपार बानटोला, मेरीटोला, चित्रोटोला में बड़े ही धूमधाम से पर्व मनाया गया. सातों अखाड़ा व आसपास आकर्षक तरीके से विद्युत सज्जा की गयी. रातभर महिला-पुरुष, युवक-युवतियां, बुढ़े-बुजुर्ग अखाड़ा में मांदर की थाप पर नाच-गान किया. लोग नये-नये परिधान में पूजा में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel