चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर के पोर्टरखोली स्थित कालीपीठ स्थान में जल्द ही राधा-कृष्ण और खाटू श्याम की भव्य प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होगी. इस आयोजन की तैयारी को लेकर कालीपीठ परिसर में पुजारी राजू मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें खाटू श्याम के अनेक भक्त और प्रेमी शामिल हुए. बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने इस पवित्र कार्य को सफल और भव्य रूप देने के लिए अपने-अपने सुझाव और विचार साझा किए.मंदिर निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी. पुजारी ने बताया कि फरवरी में राधा-कृष्ण और खाटू बाबा की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा कलश यात्रा और निशान यात्रा के साथ की जायेगी. भगवान राधा-कृष्ण की संगमरमर पत्थर से बनी प्रतिमाओं और मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि खाटू श्याम जी की प्रतिमा एवं मंदिर का निर्माण कार्य शेष है. बैठक में भक्तों से उनके सुझाव और सहयोग मांगे गये. बैठक में बालमुकुंद राय, अमित शर्मा, विवेक अग्रवाल, राजनाथ सिंह, रामानंद प्रसाद, समीरन मुखर्जी, रोशन सिंह, आशीष जायसवाल उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

