18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : जिला समिति में नौ वर्ग संगठनों का गठन होगा : विधायक

खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक

खरसावां. खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, गणेश माहली ने सुझाव दिये. बैठक के बाद विधायक दशरथ गागराई ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी में जिला समिति का विस्तार कर दिया गया है. अब जिला समिति में नौ वर्ग संगठनों का गठन किया जायेगा. प्रत्येक वर्ग संगठन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संगठन सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनयन होना है. इन वर्ग संगठनों में पदाधिकारी बनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आवेदन करने को कहा गया. जिला समिति की अगली बैठक आगामी 29 जून को ईचागढ़ में होगी.

सरायकेला में बनेगा झामुमो का जिला कार्यालय :

इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि जिला मुख्यालय सरायकेला में जिला कार्यालय खोला जायेगा. इसके लिए जल्द ही भूमि का चयन कर नये कार्यालय भवन निर्माण होगा. जिला में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर डॉ शुभेंदु महतो, गणेश चौधरी, गणेश माहली, सुधीर किस्कू, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गोप व संजय प्रधान,वैद्यनाथ टुडू, धनु मुखी, करम सिंह मुंडा, रानी हेंब्रम, जगदीश महतो, राहुल सोय, भोला मोहंती, सुधीर महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel