चक्रधरपुर .
चक्रधरपुर के मोहरांगटांड़ में दो दिवसीय सौरभ महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच खरसावां प्रखंड के जेएमके सरगीडीह और कुचाई प्रखंड के मुंडादेव टीम के बीच खेला गया. फाइनल प्रतियोगिता 2-2 ओवर का खेला गया. इसमें सरगीडीह क्रिकेट टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 31 रन बनाये. जीत के लिए 32 रन का लक्ष्य दिया. रोमांचक मैच में मुंडादेव क्रिकेट टीम सिर्फ 08 रन ही बना सकी. जेएमके सरगीडीह की टीम विजेता बनी. इस मौके पर समाजसेवी डॉ विजय गागराई ने कहा कि मनुष्य को तनाव से दूर रहने व शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ शरीर के फिट रखने के लिए खेलकूद जरूरी है. खेलकूद में अपना भविष्य बनाकर कई खिलाड़ी देश व विदेश में झारखंड का नाम रौशन कर रहे हैं. इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का भी अवसर मिलता है. इस मौके पर काफी दर्शक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

