18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विद्यार्थियों ने कैनवास व दीवारों पर उकेरी झारखंड की कला-संस्कृति

चक्रधरपुर. जेएलएन कॉलेज में झारखंडी संस्कृति पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता

चक्रधरपुर. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, चक्रधरपुर में वाॅल एवं कैनवास पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों ने झारखंड की कलाकृतियों को कैनवास और दीवारों पर उकेरा. इसमें पारंपरिक सोहराय कला को दीवारों पर और आधुनिक कैनवास पर चित्रित कर जीवंत रखा गया. विद्यार्थियों ने प्राकृतिक रंगों से चित्र बनाकर झारखंड की संस्कृति, पशु-पक्षियों और प्राकृतिक दृश्यों को दर्शाया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना और झारखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपरा तथा प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति जागरुकता फैलाना था. प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों ने रंगों और कल्पनाशक्ति के माध्यम से झारखंड की लोक संस्कृति, जनजातीय जीवन, वन संपदा, पर्व-त्योहार और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को सुंदर चित्रों के जरिये प्रस्तुत किया.

समाज के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है कला : डॉ अरुण

निर्णायक मंडली में डॉ नजरूल इस्लाम (एनएसएस पदाधिकारी), प्रो मेरीनिला हांसदा, प्रो मालती और प्रो मनसा महतो शामिल थे. इन्होंने प्रतिभागियों की कलाकृतियों का मूल्यांकन किया. इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार ने कि कला केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि यह व्यक्ति की सोच, संवेदना और समाज के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है. विद्यार्थियों की प्रतिभा देखकर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. भविष्य में भी इसी तरह अपनी सृजनात्मकता बनाये रखने का संदेश दिया. कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा बनायी गयी झारखंड की संस्कृति और प्रकृति से जुड़ी पेंटिंग ने सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया.

परिणाम इस प्रकार रहा

कैनवास पेंटिंग :

प्रथम स्थान श्रुति जामुदा, द्वितीय स्थान निवान महतो, तृतीय स्थान कंचन कुमारी को मिला.

दीवार पेंटिंग :

प्रथम स्थान रूपा कुमारी और द्वितीय स्थान मनीषा को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel