जगन्नाथपुर.
विद्या भारती द्वारा पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुंडी में आयोजित 36वें प्रांतीय खेलकूद एथलेटिक्स में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर के भैया बहनों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 13 मेडल जीते. विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति ने सभी विजेताओं को सोमवार को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष धीरज सिंह, सचिव संग्राम सिंह एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने विजेता भैया बहनों को बधाई देते हुए आगे क्षेत्र लेवल की प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामना दी. बालिका के किशोर वर्ग 3000 मीटर दौड़ में कक्षा नवम की बहन दीपिका लागुरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को प्रथम गोल्ड मेडल दिलाया. बाल वर्ग बालिकाओं के 200 मीटर दौड़ में कक्षा सप्तम की बहन सुसारी तिरिया को दूसरा गोल्ड मिला. कक्षा दशम के भैया समीर गोप को 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सुसारी तिरिया ने 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया. निशा अंगरिया ने 1500 मीटर दौड़ में तृतीय, 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रेमचंद नायक ने तृतीय, 200 मीटर दौड़ में गुरुदेव गोप ने तृतीय, युवराज नायक ने डिस्क थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय को कुल दो गोल्ड, चार सिल्वर एवं सात ब्रॉज मेडल प्राप्त हुआ. प्राचार्य अरविंद पांडेय ने कहा कि निश्चित रूप से आज हम सबके लिए गौरव का दिन है. विद्यालय के भैया बहनों ने जिस तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है हमें विश्वास है आगे आने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भी विद्यालय का नाम रौशन करेंगे. मौके पर प्रशांत खिलार, प्रमोद गोप सहित सभी आचार्य दीदी उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

