चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यहां मंगलवार को अनामिका कुमारी की बेहतरीन गेंदबाजी व चांदमुनी पुरती की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मेजबान पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो को दो विकेट से हरा कर फाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर लिया है.
बोकारो ने नौ विकेट पर 138 रन बनाये
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये सुपर डिवीजन के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो ने निर्धारित 36 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाये. बोकरो की रिन्नी बर्मन ने 26 रन, आभा चौहान ने 30, कप्तान खुशबू कुमारी ने 19 रन बनाये. पश्चिमी सिंहभूम की अनामिका ने 25 रन देकर चार विकेट हासिल किये. कप्तान प्रियंका सवैंया ने दो विकेट लिये.पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने आठ विकेट खोकर पाया लक्ष्य
इधर, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 31.1 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पश्चिम सिंहभूम की ओर से चांदमुनी पुरती ने पांच चौके की मदद से 38 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अन्य बल्लेबाजों में रश्मि गुड़िया ने 32, अनामिका कुमारी ने 21 व कप्तान प्रियंका सवैंया ने 10 रनों का योगदान दिया. बोकारो की ओर से खुशबू कुमारी ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. पश्चिमी सिंहभूम की अनामिका कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है