Chaibasa News : ठंडी हवाओं से बढ़ी कनकनी, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट

पश्चिमी सिंहभूम. साल के पहले दिन न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा
चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिले में नव वर्ष के पहले दिन न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री रही. वहीं, कुहासा व ठंडी हवाओं से लोग परेशान रहे. अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम लोगों से आवश्यक सावधानियां व सुरक्षा बरतने की अपील की है. बढ़ती शीतलहरी में बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने को कहा है. साल के प्रथम दिन कड़ाके की ठंड का सामना जिला वासियों को करना पड़ा. सुबह व शाम के साथ-साथ दिन में भी घरों के अंदर लोगों को कनकनी के कारण गर्म कपड़े व टोपी का सहारा लेना पड़ रहा है.दृश्यता 5 मीटर से कम, परेशानी बढ़ी
नोवामुंडी में सुबह से दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता 5 मीटर से भी कम रहने से जनजीवन प्रभावित रहा. शीत लहर के साथ तेज ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. इसका सबसे अधिक असर छोटे बच्चों और वृद्धजनों पर पड़ा, जो ठंड से परेशान नजर आए. घने कोहरे के चलते ओवरब्रिज और रेलवे पटरी पर साफ-सफाई नहीं थी. बाइक और चारपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें वाहन की लाइट जलाकर धीमी गति से सफर करना पड़ा.वहीं, दूसरी ओर दिन के समय सूर्य देव की तपिश में गर्माहट नहीं रही. जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए आम जनों के लिए वीडियो क्लिप संदेश व्हाट्सप्प, ट्वीटर व फेसबुक के माध्यम से जागरुकता फैलाने का कार्य किया गया है. संदेश के माध्यम से आम जनों से अपील करते हुए कहा गया कि बिना वजह घरों से बाहर न निकलें. खासकर बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें, गर्म वस्त्रों का उपयोग करें. गर्म तरल पेय पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें. आश्रय गृह में गरीबों के लिए कंबल की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




